सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गई रैली

0

जिला पुलिस प्रशासन तथा नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में डॉ गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर व समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक बालाघाट के कुशल मार्गदर्शन में 13 जनवरी को एक रैली का आयोजन किया गया इस रैली का उद्घाटन राजीव ढाका अधिकारी सीआरपीएफ 123 बटालियन , शैलेंद्र सिंह यादव यातायात थाना प्रभारी बालाघाट , अजय सिंह बेस केंद्रीय संचार ब्यूरो , दत्ता बावसकर वरिष्ठ वैज्ञानिक केंद्रीय रेशम बोर्ड ,सी आर जागेला लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक नेहरू युवा केंद्र , राम मरावी मोटीवेटर व अन्य गणमनाय नागरिकों की उपस्थिति में हरी झंडी देकर यातायात पुलिस थाना से सड़क जन जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया
इस अवसर पर नेहरू युवा के द्वारा 15 वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम गुरुग्राम हरियाणा जाने वाले बिरसा, बैहर ,परसवाड़ा एवं लांजी के 60 युवा एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह के 25 स्वयंसेवक व शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के एनएसएस के विद्यार्थी ने बढ़चढ कर भागीदारी रही , जो कि नगर के प्रमुख मार्गो होते हुए चौक चौराहे होते हुए जन सामान्य को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हेतु एवं नारे के साथ में रैली का आयोजन किया गया, इस अवसर पर यातायात थाने के सामने यातायात जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया और अंबेडकर चौक, हनुमान चौक और गुजरी चौक में लोगों को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया और स्वयं की वह दूसरों के भी जान की रक्षा करने हेतु अपील की गई, तत्पश्चात रैली का समापन यातायात पुलिस थाने में किया गया, जहां पर प्रतिभागियों को स्वल्पाहार वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया ,यह कार्यक्रम निरंतर 17 जनवरी 2024तक चलते रहेगा जिसमें चौक चौराहों में यातायात पुलिस के सहयोग नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के स्वयंसेवक करेंगे इसी तरह है 15 और 16 तारीख को चौक चौराहे में अपनी सेवाएं देंगे और स्थानीय शंकरघाट में वैनगंगा नदी के तट पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे ,16 तारीख को चौक,चौराहा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जनजागरण किया जाएगा ,और 17 तारीख को प्रश्न मंच के साथ में शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में सप्ताह भर चले प्रोग्राम का समापन किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here