वारासिवनी बालाघाट मार्ग स्थित वैष्णो देवी पहाड़ी के पास में 25 मई की दोपहर एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया दो मवेशियों की मौत हो गई तो वहीं कार भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसमें घायल युवक को बालाघाट उपचार के लिए ले जाना बताया गया है वही मामले में पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर वाहन को जप्त कर मवेशियों को मार्ग से हटवाया गया। यह हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी देखा वह अपने स्थान से पीछे हटकर खड़ा हो गया इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई जिन्होंने कार चालक को बाहर निकाला तो घायल युवक की जानकारी संजीवनी 108 को दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयदीप पटेल पाइपलाइन की ठेकेदारी करते हैं जो शनिवार की दोपहर अपने साथी के साथ हुंडई आई20 कार क्रमांक गुजरात 05 जेएफ 7974 से बालाघाट की ओर वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के लिए जा रहे थे। तभी वैष्णो देवी पहाड़ी के पास में उनकी कार के सामने एक अज्ञात बाइक चालक जा रहा था इस दौरान अचानक पहाड़ी पर से दो मवेशी तेजी से उतरे जिससे मोटरसाइकिल चालक के द्वारा एक मवेशी को जबरदस्त टक्कर मार दी गई जिसमें मौके पर उक्त मवेशी की मौत हो गई गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसमें मोटरसाइकिल के पीछे चल रहे कार चालक के द्वारा मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश करते हुए रोड के नीचे कार उतार कर दूसरे मवेशी को टक्कर मार कर झाड़ियां में डाल दी गई इसमें भी दूसरे मवेशी की मृत्यु हो गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिस पर आसपास के लोगों के द्वारा दौड़कर मोटरसाइकिल सवार को हटाया गया तो वही कार में सवार दोनों व्यक्ति को बाहर निकल गया वहीं घटना की जानकारी संजीवनी 108 को दी गई जिसकी मदद से घायल को बालाघाट उपचार करें ले जाया गया वहीं उसके साथियों के द्वारा मौके पर पहुंचकर उसकी मोटरसाइकिल भी ले जा ली गई। घटना की जानकारी लगते हैं थोड़ी देर बाद वारासिवनी पुलिस मौके पर पहुंची जहां दो मवेशी मृत अवस्था में पड़े हुए थे आई20 कार झाड़ी में घुसी हुई थी जिसके चालक के द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई जिस पर पुलिस के द्वारा आवश्यक पंचनामा कार्यवाही का मवेशियों को उठाया गया और वाहन को थाने में लाया गया जिसमें पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। यहां हादसा इतना जबरदस्त था कि यह अच्छा रहा कोई यात्री वाहन या अन्य वाहन इस दुर्घटना के दौरान बीच में नहीं आया वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था परंतु इसमें मोटरसाइकिल चालक के अलावा किसी को चोट नहीं आई है तो वही जयप्रकाश चौरावार के दो मवेशियों की मौत हो गई है जिसे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। कार चालक जयदीप पटेल ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि वह अपने वाहन से बालाघाट की ओर जा रहे थे उनके सामने एक मोटरसाइकिल चालक जा रहा था तभी सामने की पहाड़ी से दो मवेशी नीचे उतरे तभी मोटरसाइकिल चालक ने एक मवेशी को जबरदस्त टक्कर मार दी और उस मोटरसाइकिल चालक को हमारे द्वारा बचाने का प्रयास कर दूसरे मवेशी को टक्कर मारकर झाड़ी में कार डाल दी गई इसमें उस बाइक चालक को काफी गंभीर चोट आई थी जिसे बालाघाट उपचार के लिए लेकर गए हैं। उसके साथियों मोटरसाइकिल भी लेकर चले गए है।