सनातन धर्म के अलग-अलग पंथो और जातियों में बंटे सनातनियों को एकजुट करने और उन्हें एक मंच पर लाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रविवार को होली मिलन समारोह के दौरान सनातन सभा बालाघाट का गठन किया गया। नगर के शीतल पैलेस में राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान किए गए सनातन सभा गठन के लिए अध्यक्ष और महामंत्री की घोषणा सभागार में उपस्थित लोगों के बीच में की गई। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में गायत्री मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी पं. महेश खजांची और महामंत्री के रूप में चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अभय सेठिया के का नाम सामने आया । स दौरान उपस्थित सर्वसमाज और धार्मिक संगठनों के लोगो ने निर्विरोध अपना समर्थन दिया । इस तरह महेश खजांची को सनातन सभा का अध्यक्ष चुना गया तो वही अभय सेठिया को महामंत्री की कमान सौंपी गई है।
चंदन और फूलों की खेली गई होली
होली पर्व पर राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा नगर के शीतल पैलेस होटल में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान आमंत्रित सर्वसमाज के प्रतिनिधियों के साथ फागगीतों पर चंदन और फूलांे की होली खेली गई। इस दौरान गायक कलाकार अशोक सागर मिश्र और टीम द्वारा फाग गीतों की प्रस्तुति का उपस्थितजनों ने भरपूर आनंद उठाया। जहां उपस्थित जनों ने एक दूसरे को चंदन लगाकर एक दूसरे पर फूल बरसाए। साथ ही होली पर्व की बधाइयां दी जिसके तुरंत बाद सनातन सभा संगठन के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई जहां सर्व सहमति से महेश खजांची को अध्यक्ष तो अभय सेठिया को महामंत्री चुना गया। होली मिलन समारोह एवं सनातन सभा के गठन में प्रमुख रूप से सोहन वैद्य, महेन्द्र सुराना, श्रीमती भारती पारधी, अमरसिंह ठाकुर, श्रीमती कृष्णासिंह, जितेन्द्र मोहारे सहित बड़ी संख्या में सर्वसमाज और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे
अध्यक्ष ,महामंत्री सहित अन्य ने मंच से रखें संगठन के विचार
सनातन सभा संगठन के गठन के तुरंत बाद मंची कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां सनातन सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष महेश खजांची और महामंत्री अभय सेठिया का आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन द्वारा चंदन का तिलक लगार शॉल-श्रीफल से अभिनंदन किया गया। सनातन सभा को लेकर विस्तृत रूप से राष्ट्रीय विचार मंच के संरक्षक रमेश रंगलानी ने इसकी प्रस्तावना रखी। जबकि सनातन सभा की अवधारणा पर विस्तृत विचार मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने रखे। इसके अलावा राष्ट्रीय विचार मंच की संयोजिका श्रीमती लता एलकर ने सनातन सभा के गठन और उनके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सनातन सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष महेश खजांची ने राष्ट्रीय विचार मंच और सभागार में उपस्थित सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन सभा, सनातन पंथ के सर्वसमाज के लोगों को एक मंच में लाने का प्रयास करेगा। कार्यक्रम का मंच संचालन अभय कोचर और कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय विचार मंच के संयोजक राजेन्द्र शुक्ल द्वारा किया गया। जहां सामूहिक भोज के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।