जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 30 नवंबर से प्रारंभ हुई है गुरुवार को तीसरे दिन भी कई उपार्जन केंद्रों में कोई किसान धान लेकर नहीं पहुंचे। उपार्जन केंद्रों के कर्मचारियों द्वारा किसानों का इंतजार किया जा रहा है।
मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत समनापुर के उपार्जन केंद्र में रोजाना बहुतायत किसान अपनी समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं जिनमें सबसे ज्यादा समस्या आधार से मोबाइल नंबर अपडेट किए जाने की है। किसानों द्वारा सोसाइटी में आकर यही देखा जाता है कि उनका मोबाइल नंबर आधार नंबर से अपडेट है या नहीं है, मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने की जानकारी मिलते हैं किसान अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कराने में जुट जाते हैं ताकि धान खरीदी होने पर उनके बैंक खातों में राशि पहुंचे।