त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रथम चरण के नाम निर्देशन जमा करने की प्रक्रिया में अंतिम दिन सरपंच एवं पंच पद की 2 महिला उम्मीदवार पुष्पलता मड़ावी शीशावंति नेवारे के फार्म ग्राम पंचायत भवन कायदी सेंटर के एआरओ गजेंद्र कठाने ने उपयंत्री जनपद पंचायत वारासिवनी के द्वारा नहीं लिया गया। जिसके कारण दोनों महिलाओं को चुनाव में उम्मीदवारी से वंचित होना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कि नामनिर्देशन प्रक्रिया का अंतिम दिन सोमवार था जिससे वारासिवनी विधानसभा अंतर्गत 10 सेंटर एवं रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में पंच सरपंच जनपद सदस्य का नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए सुबह से लोगों की भीड़ लगी रही।
इसी ग्राम पंचायत भवन में बनाये गये सेंटर में भी सुबह से भीड़ लगी रही और फार्म जमा करने का समय दोपहर 3 बजे समाप्त होने पर सभी को टोकन वितरण कर फॉर्म जमा नही किया ऐसे में कायदी से वार्ड नंबर 16 की पंच उम्मीदवारी कर रही पुष्पलता मड़ावी को 114 नंबर की टोकन और कायदे ग्राम की सरपंच पद की उम्मीदवारी कर रही शीशावंति नेवारे को 121 नंबर का टोकन दिया गया परंतु फॉर्म नहीं लिया गया जिसके बाद उक्त दोनों महिलाओं को पता चला कि फार्म जमा कर रहे हैं तो वह सेंटर एआरओ गजेंद्र कठाने के पास फार्म देने लगी जिन्हें अधिकारी के द्वारा यह कहकर फार्म लेने से मना कर दिया कि आप का टोकन मुड़ा हुआ है परंतु ना ही किसी प्रकार की जांच की गई। परंतु उक्त दोनों महिलाएं समाचार लिखे जाने तक सेंटर में मौजूद है और फार्म जमा होने की आस लगाए हुए हैं।
जिसको देखकर क्षेत्र के पहुंचे जनप्रतिनिधियों के द्वारा तहसीलदार व उक्त अधिकारी से चर्चा की गई परंतु दोनों टालमटोल करते रहे जिससे दोनों महिलाएं उम्मीदवारी प्रस्तुत करने से वंचित हो जाएगी।