सरपंच संघ की बैठक में पंचायतों में कार्य करने में आ रही परेशानी सहित अन्य बिन्दुओं पर की गई चर्चा

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत पनबिहरी में ११ मार्च को सरपंच संघ लालबर्रा की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक सरपंच संघ जिलाध्यक्ष वैभव बिसेन, लालबर्रा ब्लाक अध्यक्ष चेतन पटले, पनबिहरी सरपंच वीरेन्द्र बनवाले, बुट्टा ह. सरपंच चंद्रकिशोर बघेले, चिचगांव सरपंच गोविंद पटले सहित अन्य सरपंचों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। आयोजित बैठक में पंचायतों में काम करने में आ रही परेशानी, सरपंचों पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आ रही परेशानियों को हल करने, पंचायतों में चल रहे कार्यों की गतिविधियों पर चिंतन व मनरेगा कार्योंमें आ रही परेशानियों सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। वहीं उपस्थित सरपंचों ने अपनी-अपनी समस्या रखे जिसमें चिचगांव सरपंच गोविंद पटले के द्वारा पंचायत क्षेत्र में किये जा रहे निर्माण कार्य में आ रही परेशानियों से सरपंच संघ के पदाधिकारियों को अवगत करवाते हुए कहा कि लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश क्रमांक ईपीईएस के आदेशानुसार एक शाला एक परिसर के निर्देशानुसार एक परिसर में संचालित विभिन्न शालाओं को एकीकरण उपरांत स्तर की शाला नाम से जाना जायेगा का पत्र जारी हुआ था। जिसके बाद ग्राम में स्थित एकीकृत माध्यमिक स्कूल परिसर का भवन जीर्णशीर्ण हो चुका था और स्कूल के प्रधानपाठक के द्वारा सरपंच को जिस भवन में प्राथमिक कक्षाएं लग रही है वह पूरी तरह से जीर्णशीर्ण हो चुकी है। उसके बाद पंचायत के द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओं द्वारा डीपीसी बालाघाट से जांच करवाई गई। जिसमें उनके द्वारा भी स्पष्ट कहा गया कि एकीकृत माध्यमिक स्कूल के अंतर्गत ही प्राथमिक स्कूल आता है एवं जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में डीपीसी ने बताया कि चिचगांव सरपंच द्वारा नियमानुसार जीर्णशीर्ण स्कूल के भवन को गिराया गया है। लेकिन प्रधानपाठक के द्वारा सरपंच से द्वेष रखने वाले ग्रामीणों के साथ मिलकर झुठी शिकायत कर गलत तरीके से भवन को गिराने का आरोप लगा रहे है, जिससे मैं मानसिक रूप से परेशान है। जिस पर सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि आप ने नियमानुसार कार्य किया है डरने की आवश्यकता नही है, पुरा संगठन आपके साथ खड़ा है। वहीं अमोली सरपंच किशोर पडवार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पंचों के द्वारा मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। जिस पर सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि गलत तरीके से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, जिस पर स्टेट लाने का कार्य किया जायेगा। वहीं अन्य सरपंचों ने भी अपनी-अपनी बाते रही। जिस पर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी नियमानुसार काम करें और संगठित होकर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here