सर्किट हाउस पर रोड पर लगा जाम,बाराती और ट्रक चालक के बीच हुआ विवाद !

0

नगर में बढ़ते यातायात के दबाव और बेतरतीब आवागमन के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की जानकारी सामने आती रहती है। बुधवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नगर के सर्किट हाउस रोड़ में असाटी चाट हाउस के सामने बारात और बड़े वाहन ट्रक के पहुचने के कारण आवागमन अवरुद्ध हुआ।

इस दौरान ट्रक चालक और बारातियो के बीच कुछ विवाद भी हुआ जिसके कारण यहां कुछ देर तक वाहनों की कतार लग गई थी। जाम लगने के कारण वाहनों को रास्ता बदलकर जाना पड़ा, जिसके कारण लोगों को अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ी।

बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस मार्ग पर हनुमान चौक की ओर एक बारात जा रही थी उसी दौरान अंबेडकर चौक की ओर से एक ट्रक हनुमान चौक की ओर जा रहा था। तभी असाटी चाट हाउस के सामने ट्रक का कोई हिस्सा किसी से टकरा गया होगा, जिसके कारण बारात में शामिल लोग आक्रोशित हो उठे और इसी कारण से विवाद हो गया। विवाद होने के कारण यहां जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। सूचना मिलने पर यातायात विभाग का अमला पहुंचा जिनके पहुंचने पर मामला शांत हुआ और जाम क्लियर करते हुए आवागमन व्यवस्था को बहाल किया गया।

आपको बताये कि 2 दिन पूर्व ही इसी मार्ग पर कुछ दूरी पर ही बड़ा सड़क हादसा हुआ था जिसमें एक युवक की मौके पर मृत्यु हो गई तथा दो लड़कियां घायल हो गई थी। यह भी बताये कि सड़क से लगकर ही फुटपाथ में दुकानें लगाये जाने और सड़क पर वाहन खड़ा कर दिए जाने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होती रहती है। दुर्घटनाएं होने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्रसिंह यादव ने बताया कि इसकी उन्हें जानकारी नहीं है संभवत: उनके अधिनस्त अधिकारी कर्मचारी मौके पर गए होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here