बैहर वन सामान्य उपवन मंडल अधिकारी परिक्षेत्र के ग्राम भण्डापुर में सर्च वारंट के आधार पर की गई छापामार कार्यवाही में वन कर्मियों ने दो घरों की तलाशी लेकर उन घरों से भारी मात्रा में कीमती लकड़ी की चिराग जपत की है। जहां इस मामले से जुड़े दोनों आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि उपवनमण्डलाधिकारी बैंहर सामान्य एंव परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व बैंहर सामान्य के मार्गदर्शन मे सर्च वारंट क्रमांक 5421औऱ 5422 जारी किया गया था।अधिकारियों द्वारा जारी किए गए इस सर्च वारंट पर वन कर्मियों की टीम मंगलवार को बैहर के ग्राम भण्डापुर पहुंची जहां उन्होंने सर्चिंग अभियान चलाकर भण्डापुर निवासी मनोज औऱ अशोक पिता मूलचंद मानेश्वर के घर से आम प्रजाति कि चिरान 04 नग =0.024 घन मीटर वनोपज जप्त कि गई । वहीं आरोपियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्र 2680/32 पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई इसी तरह लाभसिंह पिता कवल सिंह मानेश्वर के घर भी छापे मार कार्यवाही की गई जहां की गई छापेमार कार्यवाही में वन्यकर्मियों ने लाभसिह के घर से13 नग सागौन =0.145 घनमीटर वनोपज जप्त कि गई जिसका वन अपराध प्रकरण क्र० 2680/33 पंजीबध्द किया गया ।उक्त कार्यवाही गजेन्द्र बिसेन परिक्षेत्र सहायक मोहगांव सर्च वारंट तामिली अधिकारी को परिक्षेत्र सहायक वृत मोहगोव के साटाफ श्रीमति ओमकली धुर्वे, अक्षय यादव, जीवन मरावी, एम आर टेम्भरे ,रवि कुमार मरावी, जान्हवी फूलबांधे, वन रक्षक शामिल रहे जहा उक्त प्रकरण मे जप्ती कि कार्यवाही राजेन्द्र दुबे बीट प्रभारी मोहगांव द्वारा कि गई।वही सुरक्षा सहयोगी सुनील शिव कुमार अशोक शरणागत स्थाई कर्मी का भी इस कार्यवाही में सरहानीय योगदान रहा।