तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में मेगा पॉवर स्टार के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता राम चरण ने अपने पिता मेगा स्टार चिरंजीवी के जन्मदिन के मौके पर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से उन्हें विशेष बधाइयाँ दीं और साथ ही अपनी आने वाली फिल्म ‘आचार्य’ के सेट से भी कुछ यादगार पल साझा किए। अपने ट्विटर हैंडल @AlwaysRamCharan से उन्होंने अपने फैंस के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘आचार्य’ के सेट की झलक शेयर की। साथ ही अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- “जीवन के अनमोल क्षण…. उनके साथ, जिन्हें मैं अप्पा बुलाता हूँ”, मेरे #ACHARYA …. को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। साथ ही साथ उन्होंने अपने पिता को भी अपनी पोस्ट में टैग किया।
राम चरण द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो उनके और मेगा स्टार चिरंजीवी के बीच के आपसी प्रेम को दर्शाता है जो कि ऑन एंड ऑफ स्क्रीन दोनों में ही दिखता है। वे एक बेहतरीन तालमेल साझा करते हैं और दुनिया के सामने अपना प्रेम दर्शाने में कभी पीछे नहीं रहते। हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहना और एक दूसरे का साथ देना, यह क्वालिटी इस पिता और पुत्र की जोड़ी को खास बनाती है और लोगों के लिए एक मिसाल कायम करती है।
वैसे तो पिता और पुत्र की जोड़ी बहुत बार बड़े परदे पर साथ दिखी है, लेकिन यह पहली बार है जब वे दोनों एक साथ लीड रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म को कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी ने मैटिनी एंटरटेनमेंट्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है और कोरातला शिवा ने इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म में काजल अग्रवाल, पूजा हेगड़े सहित अभिनेता सोनू सूद भी प्रमुख किरदार निभाते नज़र आएंगे।