इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट के लिए साल 2024 कमाल का जा रहा है। रूट के बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं। यही कारण है कि उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुके हैं। सिर्फ जो रूट ही नहीं, रोहित शर्मा और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ी भी कहर ढा रहे हैं। यही कारण है कि रोहित, विलियमसन और रूट जैसे खिलाड़ी इस साल अब तक शतक लगाने के मामले में टॉप -5 में शामिल हैं। वहीं बात करें विराट कोहली तो वह इस लिस्ट में नहीं है। ऐसे में आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनके नाम इस साल 2 से अधिक शतक है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट अपने विध्वंसक फॉर्म में चल रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं आग बरस रहा है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो रूट ने गजब की बैटिंग की। यही कारण है कि वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं बात करें इस साल अब तक जो रूट की शतकीय पारी की तो उसकी संख्या 4 है। रूट ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 10 मैचों की 18 पारियों में यह कारनामा किया है।
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस शतकीय पारी लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। मेंडिस ने इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 17 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 20 पारियों में कुल 3 शतक लगाने का कारनामा किया है। इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 164 रन का रहा है।