सीएम राइज स्कूल भवनों का निर्माण 29 से प्रारंभ होगा

0

प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों को अब जर्जर भवनों के स्थान नए भवन जल्द उपलब्ध होने वाले हैं। पहले चरण 73 सीएम राइज स्कूलों के भवन बनाए जाएंगे। सीएम राइज स्कूल अगले सत्र से नए भवन में लगेंगे। भवनों के निर्माण की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल माध्यम से इन भवनों के लिए भूमिपूजन करेंगे। पहले चरण में 73 सीएम राइज स्कूलों में भवन बनाने के लिए भूमिपूजन किया जाएगा। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर और सागर के पांच स्कूल शामिल हैं। इंदौर के शासकीय कन्या उमावि अहिल्याश्रम नंबर-एक, शासकीय माडल उमावि महू, शासकीय माडल उमावि देपालपुर, शासकीय नवीन मालवा कन्या उमावि महू नाका, शासकीय माडल उमावि सांवेर के नए भवन अगले सत्र से बन जाएंगे। वहीं कटनी, ग्वालियर व रायसेन के चार स्कूलों को नए भवन मिलेंगे। सीएम राइज स्कूलों को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। इसमें लाइब्रेरी, खेल का मैदान, स्टाफ रूम, मेडिकल रूम, स्पोर्ट्स क्लब, बायो टायलेट, स्मार्ट क्लास रूम आदि सबकुछ तैयार किया जाएगा। बता दें कि 274 सरकारी स्कूलों को सीएम राइज योजना के तहत चयनित किया गया है। पहले चरण में 73 सीएम राइज स्कूलों को नए भवन की स्वीकृति मिल गई है और बजट भी तय कर लिया गया है। भोपाल के दो व इंदौर के पांच सीएम राइज स्कूलों को नए भवन मिलेंगे। इसमें भोपाल के शासकीय कन्या उमावि बरखेड़ी और शासकीय उमावि कमला नेहरू शामिल है। मालूम हो कि वर्तमान में ये स्कूल पुराने भवनों में लग रहे हैं। इनमें से कुछ तो जर्जर हालत में हैं। वर्षा के समय दीवारों में सीलन आ जाती है, जिसे देखते हुए नए भवन बनाने के लिए डिजाइन तैयार कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here