सीएम राइस स्कूल में प्रवेश उत्सव संपन्न

0

नगर के सीएम राइज शासकीय टिहलीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वारासिवनी में 15 अप्रैल को नवीन सत्र का प्रवेश उत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। यह प्रवेश उत्सव राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन, खनिज विकास निगम अध्यक्ष विधायक प्रदीप जायसवाल, आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे के मुख्य आतिथ्य व संस्था उपप्राचार्य हुमराज पटले की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया। जिसमें अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना स्वागत गीत का गायन छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया। जिसके बाद उपस्थित अतिथियों के द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करने के बाद खेल एवं विभिन्न विधा में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं नई कक्षा में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को पुस्तकें एवं साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश पाठक छगन हनवत आलोक खरे निरंजन बिसेन पुष्पा बिसेन रीना कासल प्रफुल्ल बिसेन उमाशंकर पन्ना धार्मिक सोनू जयसवाल प्रवीण डोंगरे पवन धुर्वे जसवंत पटेल श्रवण ठाकरे डिलेंद्र गौतम नेहा चौहान आशा देशमुख मनीष मिश्रा हरिश जैरथ मदन धार्मिक भेजेन्द्र चौधरी एसडीएम कामिनी ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी अश्विन उपाध्याय बीईओ आरएस मर्सकोले बीआरसी सत्येंद्र शरणागत सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं पालक गण मौजूद रहे। इस दौरान मंच संचालन शिक्षक कमल टेंभरे के द्वारा किया गया।

इनका हुआ सम्मान

प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम में अतिथियों के हंसते तनु काटेकर का योग में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने, सैजल पन्द्रे का कबड्डी में राज्य स्तर पर चयनित होने, प्राची मंडले का कबड्डी में राज्य स्तर पर चयनित होने, बेबी राउत विज्ञान मॉडल में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने, दीपंकर ऊके का विज्ञान प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने के बाद इनके द्वारा संबंधित विधा में राष्ट्रीय तक जाने और वहां अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सुबह की जगह शाम को यह कार्यक्रम करने के पीछे का उद्देश्य था कि कक्षा पांचवी और आठवीं का पेपर है इस कारण से शाम को यह कार्यक्रम करना पड़ा। सीएम राइज जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक सोच है कि शिक्षा की गुणवत्ता बड़े साथ में बच्चों को संस्कार भी अच्छे मिले नैतिकता का विकास हो और इसमें संपूर्ण प्रकार की सुविधा सम्मिलित है। श्री कावरे ने कहा कि गांव के बच्चे प्राइवेट स्कूल में आते हैं पर गरीब लोग इसके लिए सपना देखते हैं और उनको कहीं ना कहीं पीड़ा होती है उसे देखते हुए यह स्कूल बनाया गया है और यहां के टीचर स्टाफ सामान्य नहीं है परीक्षा देकर आए हैं। हर प्रकार की सुविधा यहां पर उपलब्ध है यदि कोई 15 किलोमीटर दूर से आता है तो उसके लिए ट्रांसपोर्ट की भी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि करोड़ों की लागत से यह स्कूल बनकर तैयार होगा जिसमें स्विमिंग पूल हॉस्टल ट्रांसपोर्ट प्रत्येक प्रकार की सुविधा है। टीचर स्टाफ गुणवत्तावान है सभी को एक साथ बढ़ाने का प्रयास मुख्यमंत्री का है यहां प्राइवेट स्कूलों की सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। अभी भवन निर्माण प्रारंभ है 18 महीना और लगेगा यहां अभी नहीं आने वाले बच्चों को सुविधा मिलेगी पर इसकी नीव आप लोग कहलाओगे। श्री जायसवाल ने कहा कि पढ़ाई का स्तर उच्च होगा मैं गौरवान्वित हूं कि मैं यहां का छात्र रहा हूं कक्षा 10वीं और 11वीं यहीं से पढ़ा हूं। नया करने का सदैव प्रयास है वाटर टैंक के लिए आदेश दिया है इसके पहले बाउंड्री वाल और अन्य कार्य करवाए गए है और सबसे बड़ी चुनौती है आपके सामने अनुशासन जो आपको आगे बढ़ाएगा। क्योंकि इस परिसर में पढ़ने वाले विदेशों में हैं वारासिवनी में पहली बार कोई मंत्री बना है वह मैं हूं और मैं इस स्कूल का छात्र हूं। जहां भी आप जाना चाहते हो उसका पहले संकल्प धारण करो और फिर उसके बाद वह संकल्प को पूरा करने के लिए मेहनत करो।

आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि सीएम राइज भविष्य में न्यू का पत्थर साबित होगा जब शिक्षा प्रारंभ हुई तब मैं व आज में बहुत अंतर है। इस काम को उन्होंने बहुत पहले कर लेना था जिन्होंने लंबे समय तक लोकतंत्र को संभाला है। 1947 में देश आजाद हुआ 15 अगस्त 1948 को काम का क्रम चालू हुआ 1950 में संविधान लागू हुआ और यदि यह काम 1952 में हो जाता तो आज हम अमेरिका और जापान को पीछे छोड़ते। श्री बिसेन ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा और जो योग्यता और डिग्री की बात करते हैं तो वह जान ले जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकते। श्री बिसेन में कहा कि राहुल गांधी अपने बयानों में कहते हैं यदि वह सत्ता में आए तो 370 को बहाल करेंगे मैंने इस कारण से देशद्रोह के मामले में उनके खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई है। पाकिस्तान तो हमेशा कश्मीर को हड़पना चाहता है और भारतीय संसद में पूर्व में हुई गलती को सुधारा है। कांग्रेस वालों से कहना है कि वह ऐसे नेता को क्यों नेतृत्व देते हैं जिसे भारत माता का ज्ञान नहीं है। श्री बिसेन ने कहा कि कथनी और करनी हमारी अलग नहीं होना चाहिए गुप्ता प्राचार्य यहां पर नहीं रहेगा और ना ही कभी आएगा उसके लिए भले ही गौरीशंकर को अनसन पर बैठना पड़े। इस प्रकार की नीच हरकत करने वालों के लिए धरती पर कोई स्थान नहीं होना चाहिए।

श्री बिसेन ने पूर्व लोकसभा सांसद बोधसिंह भगत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बालाघाट से क्यों जिताते हो कहता है वाह रे बोधसिंह भगत तेरी बुद्धि को क्या हो गया यदि अपनी हैसियत नापनी है तो नाप ले वही रहेगा बीजेपी मेरे साथ है गौरीशंकर अभी जिंदा है। श्री बिसेन ने कहा कि मैंने कहा था ना अभ्यारण्य नहीं बनेगा तो आदेश हो गया नहीं बनेगा और यदि बनेगा तो मेरी लाश पर बनेगा क्यों इंसान की कीमत 4, 8 या 12 लाख रुपए है हम इंसान को शेर के मुंह में नहीं जाने देंगे। श्री बिसेन ने कहा कि वारासिवनी तुलसी धाम और बालाघाट स्कूल का निर्माण हो रहा है अभी इस बजट में 10 स्कूलों को और पैसा दिया जाएगा साथ में और स्कूल बढेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सोच है कि हर 10 किलोमीटर की दूरी पर सीएम राइज स्कूल का निर्माण किया जाएगा ऐसे में आपको भी केंद्र की और प्रदेश की भाजपा के विकास का एजेंडा मानना पड़ेगा। श्री विषय ने कहा कि हमारे ऊपर पथराव किया जाता है दारू पीकर मुर्दाबाद के नारे लगाए जाते हैं। देखता हूं किसकी मां ने दूध पिलाई है 25 अप्रैल तक यही हु सुनो राजेश पाठक दारू पिला कर लोगों को मेरे पास मत भेजो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here