सीएम शिवराज ने अयोध्या में सरयू घाट और हनुमानगढ़ी में किया पूजन

0

सीएम शिवराज सिंह चौहान वाराणसी से अयोध्या पहुंचे यहां उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ सरयू घाट और हनुमानगढ़ी में पूजन किया। इसके बाद वे रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसके पहले सुबह वे वाराणसी के दौरान सुबह श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन किए और भक्ति से ओत-प्रोत होकर सीता-राम, सीता-राम की धुन गाई।

सीएम शिवराज ने कहा कि वाराणसी आकर मन अपार आनंद में डूब गया, अब हम संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन कर रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं। गौरतलब है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अन्य भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी सरयू घाट पर पूजन किया और रामलला के दर्शन करने पहुंचे।

सीएम शिवराज ने किया पौधारोपण

सीएम शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट, प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के तहत आज काशी की पुण्यधरा पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कंपनी बाग में नवल श्री पौधे का रोपण कर मन आनंद से भर गया। श्री विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि अपनी कृपा बनाए रखें। हम सभी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति कर्तव्य का निर्वहन करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here