सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर 11 अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटा

0

नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बुधवार को सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज 32 शिकायतों को समय-सीमा में स्वीकार नहीं करने पर 11 अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, जो शिकायतें अस्वीकार रहती हैं, उन संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगमायुक्त ने शिकायतों के निराकरण में लापरवाही करने पर उपायुक्त एपीएस भदौरिया, भवन अधिकारी वीरेंद्र शाक्य, सहायक यंत्री संदीप श्रीवास्तव, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा. वैभव श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सौरभ शाक्य, अमित साहू, एपीटीओ शैलेंद्र सिंह चौहान, टीसी प्रमोद माहेश्वरी, दीपक अग्निहोत्री, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अशोक खरे, सोनू वाल्मीकि का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

नामांकन के लंबित प्रकरणों का निपटारा करें

द्यनिगमायुक्त ने नामांकन के प्रकरणों पर चर्चा की और लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। शहर के विभिन्न मुक्तिधामों को व्यवस्थित करने, स्वच्छता के लिए निरंतर क्षेत्र में कार्य करने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, विजय राज, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री कीर्तिवर्धन मिश्रा, जागेश श्रीवास्तव, सिटी प्लानर पवन सिंघल सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here