बालाघाट तहसील के ग्राम रट्टा के निवासी सुमेर सिंह ने सी एम हेल्पलाईन में शिकायत की थी कि उसे वन भूमि का पट्टा नहीं मिल रहा है। जबकि वह पिछले 40 वर्षों से वहां पर निवास कर रहा है। सीएम हेल्प लाइन में दर्ज वनाधिकार पट्टा संबंधी इस शिकायत के समाधान के लिए बालाघाट एसडीएम के सी बोपचे रट्टा पहुंचे तो पता चला कि शिकायतकर्त्ता के घर तक चार पहिया वाहन नहीं जा सकता है।
इस पर वे बाईक पर सवार होकर शिकायतकर्त्ता सुमेर सिंह के घर पहुंचे और वनाधिकार पट्टा दिलाने संबंधी वस्तु स्थिति का निरीक्षण किया। सुमेर सिंह अपनी शिकायत के निराकरण के लिए एसडीएम के मौके पर पहुंचने से बहुत खुश हुआ।
एसडीएम श्री बोपचे ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से सुमेर सिंह का वनाधिकार पट्टा नहीं बन पाया था। लेकिन अब मौका निरीक्षण के बाद उसका वनाधिकार का पट्टा बन जायेगा और उसे शीघ्र ही प्रदान कर दिया जायेगा।