बालाघाट जिले में लॉकडाउन घोषित किया गया है जिसमें लोगों से अपने अपने घरों में रहकर सावधानी बरतने की अपील की गई है। वही लॉकडाउन के दौरान बालाघाट जिले में अभी ऐसे कई गरीब मजदूर हैं जिनके पास शासन-प्रशासन की कोई भी सहायता नहीं पहुंची है ना तो गरीबों के पास अनाज पहुंचा है और ना ही अन्य जरूरत की वस्तुएं शासन प्रशासन द्वारा गरीबों को उपलब्ध कराई गई है।
आलम यह है कि इस लॉकडाउन के दौर में भी गरीब मजदूरो को दो वक्त की रोटी के जुगाड़ के लिए इधर से उधर तक भटकना पड़ रहा है और मजदूर, बंद के दौरान भी सुभाष चौक मजदूर स्टैंड में खड़े होकर काम की तलाश में है ताकि उसे दो वक्त की रोटी का जुगाड़ हो जाए बावजूद इसके भी मजदूर को खाली हाथ घर वापस लौटना पड़ता है ।