सेकंड हैंड गाड़ियां सस्ते दाम पर बेचने का झांसा देकर 9लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी

0

सेकेण्ड हैंड गाड़ियां सस्ते दाम पर बेचने का झांसा देकर 950000 रुपये खाते में डलवा कर धोखाधड़ी करने के एक मामला मैं कोतवाली पुलिस ने गोंदिया रोड स्थित बालाघाट ऑटो डील के संचालक शाहनवाज खान पिता अब्दुल हबीब खान वार्ड नंबर 3 बैहर रोड बालाघाट निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर मोहम्मद शाहिद भोपाल निवासी के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कि है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहनवाज खान वार्ड नंबर 3 बैहर रोड़ बालाघाट निवासी की नगर के गोंदिया रोड पर बालाघाट ऑटो डील के नाम से कार बाजार की दुकान है। जो पिछले 12 वर्ष से सेकंड हैंड गाड़ियों की खरीदी और बिक्री का काम करते हैं और वे आईसीआईसीआई बैंक बालाघाट और एक्सिस बैंक के खातों से अपना लेनदेन करते हैं। शाहनवाज खान ने पूर्व में भोपाल से सेकंड हैंड गाड़ियां खरीदी थी। शाहनवाज खान की इरशाद भंडारी रतलाम निवासी से करीब 5 वर्षों से जान पहचान है वह भी गाड़ियां बेचने का काम करते हैं। शाहनवाज खान को सेकंड हैंड गाड़ियां खरीदनी थी जिसके लिए उन्होंने इरशाद भंडारी से संपर्क किया था।तब उन्होंने मोहम्मद शाहिद निवासी भोपाल के बारे में बताएं कि वह गाड़ी बेचने का काम करता है और उसके पास गाड़ियों का अप्रूवल है। तब शाहनवाज खान ने मोहम्मद शाहिद के मोबाइल नंबर 7000261071पर स्कॉर्पियो गाड़ी के बेचने के संबंध में चर्चा हुई थी और उसने गाड़ियों की फोटो भी भेजे थे। तब मोहम्मद शाहिद ने शाहनवाज खान को तीन गाड़ियों का बैंक अप्रूवल दिखाकर 950000 रुपये में गाड़ियां खरीदने का सौदा तय किया था। शाहनवाज खान ने शुरू में मोहम्मद शाहिद की बातों में आकर एक गाड़ी को लेकर अपने गूगल पे नंबर के माध्यम से उसके गूगल पे नंबर 7000261071 मैं दिनांक 12 मई 2020 को 10000रुपये बयाना बतौर भेजा था। जिसके बाद शाहनवाज खान ने मोहम्मद शाहिद का खाता क्रमांक690402010007713 जो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जे.पी. नगर बेरसिया रोड भोपाल का है इस खाते में शाहनवाज खान ने गाड़ियों की खरीदी व प्रोसेस को लेकर दिनांक 13 मई 2020 को शुरू में 100रुपये, उसके बाद 200000रुपये, एवं 1,39,900 रुपये डलवाए थे। उसके बाद मोहम्मद शाहिद द्वारा शाहनवाज खान को 2 गाड़ियां को बेचने को लेकर दिनांक 17 मई 2022 को 500000रुपये और दिनांक 20 मई 2022 को 100000 रुपये अपने खाते में डलवा लिए उसके बाद शाहनवाज खान ने मोहम्मद शाहिद को बेची गईं गाड़ियों को बालाघाट भेजने के लिए बोला तब मोहम्मद शाहिद आज कल, आज कल कह कर टालने लगा। शाहनवाज खान को गाड़ियां नहीं मिलने पर वह भोपाल मोहम्मद शाहिद के घर गया तो वहां पर भी मोहम्मद शाहिद नहीं मिला और उसका फोन बंद हो गया। इस प्रकार मोहम्मद शाहिद द्वारा शाहनवाज खान को बातों में उलझा कर सेकंड हैंड गाड़ियां सस्ते दाम में बेचने का झांसा देकर 950000 अपने खाते में डलवा कर धोखाधड़ी की और एक भी गाड़ी नहीं दी। जिसकी शिकायत शाहनवाज खान ने 7 सितंबर को कोतवाली में की थी ।कोतवाली पुलिस ने शाहनवाज खान की शिकायत पर मोहम्मद शाहिद भोपाल निवासी के विरुद्ध धारा 420 406 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here