नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी में ३१ अगस्त को विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान, खण्ड पंचायत अधिकारी एमएल उइके, सचिव संगठन अध्यक्ष दिलीप कावरे, सेवानिवृत्त सचिव मूलचंद बावने की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने ग्राम पंचायत पांढरवानी से सेवानिवृत्त हुए पंचायत सचिव मूलचंद बावने को तिलकवंदन किया तत्पश्चात ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच व सचिव संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा शाल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विदाई समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खण्ड पंचायत अधिकारी मुन्नालाल उइके ने कहा कि विदाई एक ऐसा पल है जिसमें खुशी व दु:खी दोनों एक साथ आते हैं क्योंकि एक ओर हमें शासकीय कार्योंके सभी कर्तव्य से मुक्ति मिलती है तो वहीं दूसरी ओर अपने साथी एवं विभाग से छुटने का दु:ख भी होता है लेकिन यह एक शासकीय प्रक्रिया है जिसमें सेवा निवृत्ति एक नियम है जिसका पालन हर कर्मचारी को करना होता है, सेवानिवृत्त सचिव के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान ने कहा कि सेवानिवृत्त सचिव मूलचंद बावने जी सन् १९९५ से पंचायत सचिव के पद पर विभिन्न पंचायतों में अपनी सेवाएं दिये है और इस दौरान उन्हे उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ा है एवं पांढरवानी पंचायत में भी अपनी सेवाएं देते हुए ६२ वर्ष की आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत्त हुए है और वे पंचायत के सबसे अधिक उम्र के कर्मचारी थे जिनके साथ काम करने का अवसर मिला है। साथ ही यह भी कहा कि हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है और वे अपना जीवन बेहतर तरीके से जीये करें।