सोना चोर आरोपी पवार ने पुणे महाराष्ट्र एमआईडीसी झोपड़पट्टी में फर्श के नीचे छुपा कर रखा था सोना

0

पिछले दिनों 20 फरवरी को सर्राफा रिफाइनरी व्यापारी की दुकान से लगभग 50 लाख रुपए कीमत का 1 किलो 84 ग्राम का सोना लेकर भागे कारीगर आरोपी प्रकाश पवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।जिसके पास से पुलिस ने चोरी किए गए 13 सोने के बिस्कुट, और सोने का बचा हुआ टुकड़ा (चूरा) कुल वजन 1 किलो 11 ग्राम सोना जप्त किया था।। जबकि करीब 4 लाख रु कीमत का 70 ग्राम सोना आरोपी द्वारा कहीं छुपा कर रख दिया गया था। जिसे पुलिस ने पुणे महाराष्ट्र के भोसड़ी थाना अंतर्गत आने वाले एमआईडीसी झोपड़पट्टी से बरामद किया है। वहीं आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है ।बताया जा रहा है कि आरोपी प्रकाश पवार ने पुणे एमआईडीसी झोपड़पट्टी स्थित फर्श के नीचे चोरी का यह सोना छुपा कर रखा हुआ। जिसे आज बरामद कर पुलिस आरोपी को बालाघाट लेकर आई और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। आपको बताए की अमानत में खयानत करने वाले इस मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी महाराष्ट्र जिला सांगली के ग्राम तासगांव निवासी प्रकाश पिता बालू पवार है ।जिसे 25 फरवरी को उसी के गांव से गिरफ्तार किया गया था। लेकिन उसके पास 70 ग्राम सोना कम निकला था।

20 फरवरी को सोना लेकर भागा था प्रकाश पवार
ज्ञात हो की नगर के गुजरी बाजार कॉन्प्लेक्स मे सोना चांदी रिफाइनरी कारिगर (व्यापारी) प्रकाश गिरी की दुकान से 20 फरवरी सोमवार की सुबह 11 बजे उसी दुकान में काम करने वाला कर्मचारी प्रकाश पवार दिनदहाड़े लगभग 50 लाख रुपए कीमत का 1 किलो 84 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि रिफाइनरी व्यापारी( कारीगिर) प्रकाश गिरी नगर के ज्वेलर्स व्यापारियों से सोना लेकर उस सोने को गलाकर आभूषण बनाने का काम है। प्रकाश गिरी कारीगर के पास करीब 1 माह से उन्हीं के पैतृक गांव महाराष्ट्र के सांगली के करीब तासगाँव का प्रकाश पवार नामक कारीगर काम करता था।जो 20 फरवरी सोमवार की सुबह 1 किलो 84 ग्राम सोना( सोने के 13 बिस्किट और बचा हुआ चुरा) लेकर फरार हो गया था। जहां सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे । जहां आरोपी कैमरे में कहीं जाते हुए नजर आ रहा था। जिसे अलग अलग टीम बनाकर कोतवाली पुलिस ने उसी के गांव से गिरफ्तार किया गया था जिसके पास से पुलिस 1.11 ग्राम सोना जप्त किया था। जबकि करीब 4 लाख रुपए कीमत का 70 ग्राम सोना आरोपी ने कहीं छुपा कर रख दिया था। जिसे वह नहीं बता रहा था। जिस पर पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया था । जहां कोतवाली थाना उप निरीक्षक विकास सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने शेष सोने को लेकर आरोपी से पूछताछ की और आरोपी की निशानदेही पर उसे अपने साथ पुणे महाराष्ट्र लेकर गए, जहां भोंसड़ी थाना अंतर्गत आने वाले एमआईडीसी झोपड़पट्टी में फर्श के नीचे आरोपी द्वारा छुपाकर रखे गए 4 लाख रु कीमत का 70 ग्राम सोने को भी जप्त कर लिया गया है। वहीं आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। जिसके बाद आरोपी को बालाघाट न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here