नगर में चल रहे जुआ सट्टा शराब जैसे अवैध कारोबार के चलते कोतवाली पुलिस ने नगर के स्नेहनगर स्थित के हब के मालिक की गोदाम में छापा मारकर वहा जुआ खेल रहे हैं नगर के जाने-माने व्यवसायी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया। 13 जनवरी की रात्रि 8:00 बजे करीब यह कार्यवाही कोतवाली पुलिस ने की। कोतवाली पुलिस ने इन जुआरियो से करीब एक लाख रुपये और ताश के 52 पत्ते जप्त किये जाने की जानकारी मिली। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर ही कार्रवाई की जा रही थी जिसके कारण विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।