हट्टा थाने के ग्राम रतनारा में एक व्यक्ति नाले में बहा

0

हट्टा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम रतनारा में ग्राम समीप नाला में एक व्यक्ति पानी की तेज बहाव बह गया। यह व्यक्ति राजेश पिता सेवकराम गौतम 40 वर्ष ग्राम रतनारा निवासी है ।यह घटना 14 सितंबर के करीब 1 बजे हुई ।सूचना मिलते ही हट्टा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से इस व्यक्ति की ग्राम नतनारा से खैरगाव तक खोजबीन की किंतु नहीं मिल पाया है। वही एसडीआरएफ की टीम के द्वारा भी शाम 6:00 तक रेक्स्यु ऑपरेशन चला कर इस व्यक्ति की तलाश की किंतु यह व्यक्ति नहीं मिल पाया।

जानकारी के मुताबिक 15 सितंबर को 1 बजे करीब राजेश गौतम अपने साथी दिनेश के साथ नहाने के लिए ग्राम समीप नाला पहुंचे थे ।संभवत रमेश गौतम नशे में था। राजेश गौतम और दिनेश ने नाले में नहाने के लिए छलांग लगाई किंतु राजेश गौतम नाले में गिर गयाऔर वह देखते देखते पानी की तेज बहाव में आ गया । राजेश गौतम को बचाने के लिए दिनेश भी उसे पकड़ने की कोशिश की किंतु राजेश गौतम नाले के तेज बहाव में बह गया। खबर मिलते ही हट्टा थाना प्रभारी इंदल सिह रावत सहायक उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश अमूले सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी बाहेश्वर सहित अन्य पुलिस कर्मचारी ग्राम रतनारा पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से राजेश गौतम की नाले में खोजबीन करवाई। बताया गया है कि हट्टा पुलिस ग्रामीणों के साथ राजेश गौतम को खोजते खोजते ग्राम रतनारा से खैरगांव तक पहुंचे किंतु राजेश गौतम का कोई पता नहीं चला। सूचना जिला मुख्यालय में थाना प्रभारी इंदल सिंह रावत द्वारा दी गई ।जहा से एसडीआरएफ की टीम ग्राम रतनारा पहुंची और रेक्स्यु ऑपरेशन चला कर राजेश गौतम को नाले में खोजें। यह रेक्स्यु ऑपरेशन शाम 6:00 बजे तक चला किंतु राजेश गौतम का कोई पता नहीं चला। शाम होने के कारण रेक्स्यु ऑपरेशन रोक दिया गया संभवत 16 सितंबर को एसडीआरएफ द्वारा पुनः रेक्स्यु ऑपरेशन चलाया जा सकता है। बताया गया है कि ग्राम रतनारा और तिलपेवाड़ा के बीच बहने वाला यह नाला ग्राम दहीगड़वा और सालेटेका के बीच बहने वाली घिसरी नदी में मिलता है।

शाम तक राजेश की नाले में तलाश की गई किंतु वह नहीं मिला- निरीक्षक इंदल सिह रावत

मौके पर पहुंचे हट्टा थाना प्रभारी इंदल सिह रावत ने पद्मेश न्यूज़ को दूरभाष पर बताये की राजेश गौतम और दिनेश दोनों नहाने के लिए नाला गए थे। राजेश गौतम अचानक नाले में गिर गया और वह नाले की तेज बहाव में बह गया। शाम 6:00 बजे तक एसडीआरएफ की टीम द्वारा नाले में रेक्स्यु ऑपरेशन चलाकर राजेश गौतम की खोजबीन की गई किंतु वह नहीं मिला 15 सितंबर को भी राजेश गौतम की तलाश की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here