लंबे समय से चल रही घोषणाओं के बीच आखिरकार हट्टा में कॉलेज शुरू कर दिया गया है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।जहा हट्टा में कॉलेज खुलने की खुशी में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने धन्यवाद सभा का आयोजन कर हट्टा कॉलेज खोलने की मांग से जुड़े लोगों का अभिवादन किया ।साथ ही हट्टा कॉलेज में खोलने के लिए किए गए संघर्ष में साथ देने के लिए उन्हें बधाइयां प्रेषित की इसके अलावा श्री मुंजारे ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, बालक हायर सेकेंडरी स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल, हट्टा बाजार मैदान एवं हट्टा गुजरी चौक,और स्कूल चौक में बूंदी के लड्डू बटवा कर खुशी मनाई ।जहां धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए बताया गया कि पूर्व सांसद कंकर मुंजारे द्वारा निरंतर 16 जून, 7 जुलाई ,14 जुलाई, 5 अगस्त को आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन जनसभा संघर्ष के कारण हट्टा में महाविद्यालय प्रारंभ होना संभव हुआ विगत 11 वर्षों से भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा महाविद्यालय खोलने की 2012 से घोषणाएं की जा रही थी और कांग्रेस की सरकार कमलनाथ के द्वारा भी 2019 में घोषणा की थी परंतु कॉलेज प्रारंभ नहीं हुआ कॉलेज खुलने के अवसर पर धन्यवाद सभा को पूर्व सांसद कंकर मुंजारे पूर्व विधायक किशोर समरिते, राजा लिल्हारे भोरगढ़ एवं बापड़ी के सरपंच खेमराज ने सभा को संबोधित किया।जिन्होंने कमर तोड़ महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार,गुंडाराज जंगल राज सहित विभिन्न मुद्दों पर स्थानीय लोगों को जानकारी देते हुए स्थानीय जनता को बधाई के साथ-साथ छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।इस दौरान कार्यकर्ता बैहर पार्षद विनोद पांडव,राजा लिल्हारे भोरगढ़, जगदीश सुलाखे, जितेंद्र नगपुरे, रितिक लिल्हारे, देवेंद्र पिछोड़े, रवि कुथे, राकेश तिवड़े, शिवम राहंगडाले, विपिन सहारे, काशीराम मोहरे, संजय तिवड़े, गजेंद्र मोहरे, कमलेश मोहरे एवं अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।