इजरायल-हमास युद्ध में लगातार हमास को भारी नुकसान हो रहा है। उत्तरी गाजा में हमास के कई ठिकानों को इजरायली सेना ने ध्वस्त कर दिया है। अब तक यहां से 1 लाख से ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि इजरायली फोर्स IDF ने गाजा में हमास की नकबा इकाई के कई आतंकवादियों को मार गिराया है, जिन्होंने 7 अक्टूबर को इजरायल में मिसाइल हमले किए थे। इस हमले में नकबा यूनिट का कमांडर अहमद मूसा भी ढेर हो गया है।
कमांडर उमर अल हांडी भी ढेर
एजेंसी के मुताबिक, नकबा यूनिट के कमांडर अहमद मूसा और पश्चिमी जबालिया में मौजूद एक आतंकी प्लाटून के कमांडर उमर अल हांडी के भी मारे जाने की सूचना है। वहीं IDF रिजर्व ने उन 19 आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया है, जो सेना पर हमला करने की तैयारी कर रहे थे। इजरायली लड़ाकू विमानों ने समुद्र तट पर एक कंटेनर को नष्ट कर दिया है, जिसमें 20 रॉकेट लांचर रखे गए थे।
नागरिकों के बीच छुपाया था रॉकेट लॉन्चर
हमास ने कई रॉकेट लांचर को आम नागरिकों के बीच छुपाया हुआ था, जिसे इजरायली सेना ने पकड़कर नष्ट कर दिया है। इजरायल के भीषण हमले के कारण उत्तरी गाजा में स्थिति बेहद खराब हो गई है। यहां से अभी तक करीब 1 लाख लोग पलायन कर चुके हैं। इजरायल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि बीते 2 दिनों में गाजा पट्टी के 1 लाख से अधिक लोग दक्षिण की ओर भाग गए हैं।