११ सूत्रीय मांगों को लेकर उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समेनों की हड़ताल जारी

0

देशभर के शासकीय उचित मूल्यों की दुकानों में राशन वितरण का कार्य करने वाले सेल्समेन पीओएस मशीन में आ रही तकनीकी समस्या, राशन विक्रेताओं का मानदेय बढ़ाने सहित वर्षों से लंबित ११ सूत्रीय मांगों को पूरा किये जाने की मांग को लेकर ७ फरवरी से तीन दिवसीय हड़ताल कर रहे है। इसी कड़ी में लालबर्रा विकासखण्ड के शासकीय उचित मूल्यों की दुकानों के सेल्समेन भी ऑल इंडिया फेयर प्राइज सौप डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर ७ फरवरी से उचित मूल्यों की दुकानों में तालाबंदी कर हड़ताल पर चले गये है। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समेनों के हड़ताल पर चले जाने के कारण गरीबों को मिलने वाली खाद्यान्न राशन का वितरण नही हो रहा है जिससे जिनका परिवार शासन से मिलने वाली राशन पर निर्भर है उन्हे खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही जिन गरीब हितग्राहियों को सेल्समेनों के हड़ताल पर चले जाने की जानकारी नही होने के कारण वे अपना काम-धंधा छोडक़र उचित मूल्य की दुकान राशन लेने के लिए पहुंच रहे है परन्तु ताला लटका देखकर बिना राशन लिये ही वापस हो रहे है। गरीब हितग्राहियों ने बताया कि शासन के द्वारा प्रत्येक माह अंत्योदय कार्ड पर ३५ किलोंग्राम एवं गरीबी रेखा के कार्ड पर प्रत्येक व्यक्ति ५ किलोंग्राम चांवल, गेेंहू का वितरण किया जाता है परन्तु सेल्समेनों के हड़ताल पर चले जाने के कारण दो दिनों से उचित मूल्य की दुकानों से राशन का वितरण नही हो रहा है और सबसे अधिक उन परिवार को परेशानी हो रही है जिनका परिवार उचित मूल्य की दुकान के राशन पर निर्भर है साथ ही यह भी बताया कि राशन वितरण करने वाले सेल्समेन हड़ताल पर चले गये है तो शासन को वैकल्पिक व्यवस्था कर राशन का वितरण किया जाना चाहिए था ताकि काम-धंधा छोडक़र उचित मूल्य की दुकान में राशन लेने आ रहे गरीबों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में पदस्थ सेल्समेनों का कहना है कि ऑल इंडिया फेयर प्राइज सौप डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर पीओएस मशीन में आ रही तकनीकी समस्या, राशन विक्रेताओं का मानदेय बढ़ाने सहित ११ सूत्रीय मांगों को लेकर ७ फरवरी से तीन दिवसीय हड़ताल कर रहे है और जल्द सरकार के द्वारा हमारी मांगे पूरी नही की गई तो आगामी समय में राष्ट्रीय आव्हान पर आंदोलन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here