१८ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-१९ का टीका लगाने के लिये वैक्सीनेशन सेंटरों के माध्यम से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार लालबर्रा क्षेत्र में भी युवाओं का वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ कर दिया गया जिसमें वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में जागरूकता देखी जा रही है।
लालबर्रा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को बनाये गये वैक्सीन सेंटर में १२ मई को १८ वर्ष से ४४ आयु वर्ग के लोगों को कोविड-१९ टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई।
जहां खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.ऋत्विक पटेल के बताया कि अपना कोविड एप्प में पंजीयन करवाकर वैक्सीन लगाने पहुंचे लोगों का सर्वप्रथम वैक्सीन सेंटर में वेरिफिकेशन किया गया जिसके बाद पहला टीका यादोराव राजुरकर को लगाया गया और प्रात: ९ बजे से शाम ५ बजे तक निरंतर टीकाकरण का क्रम जारी रहा जिसमें प्रथम दिन १८ से ४४ आयु वर्ग में १०७ लोगों को टीका लगाया गया।