दो दिन पूर्व से हो रही बारिश की वजह से ग्राम पंचायत वारा मे २ कच्चे मकान बारिश की भेंट चढ़ गये। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नही हुई मगर इन मकानो मे रहने वालो लोगो को काफी आर्थिक हानि हुई। उनके मकान धराशाही होने की वजह से जहा उनके घर गृहस्थी का सामान दब गया वही राशन सामग्री भी पानी की वजह से खराब हो गई। इन लोगो को अभी तक प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला है। जिसकी वजह से वे लोग कच्चे मकान मे रहकर ही अपना जीवन निर्वाह कर रहे है। गृहस्थी का सामान दबने से हुई आर्थिक हानि – हितेन्द्र पटले इस संबंध मे पदम्मेश को जानकारी देते हुये हितेन्द्र पटले ने बताया कि दो दिन पूर्व हुई बारिश से जिस कच्चे मकान मे वे रहते थे वो मकान गिर चुका है। किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है। मगर गृहस्थी का सामान इसके नीचे दब गया है जिसे हमने बारिश बंद होने के बाद निकाला है। हमारा काफी नुकसान हुआ है वही वर्तमान समय मे हमारा पूरा परिवार पास ही एक किराये के मकान मे रहकर अपना गुजर बसर कर रहा है। फिलहाल हमे मकान बनाने के लिये मुख्यमंत्री योजना का लाभ मिला है। यह हमारा पुस्तैनी मकान है। जैसे तैसे इसी मकान को ठीक करके हम लोग अपना जीवन निर्वाह करेंगे। हम शासन प्रशासन से चाहते है कि हम गरीब लोगो को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिले। शासन से आर्थिक मुआवजे की मांग – उत्तम पटले इसी तरह उत्तम पटले ने पदम्मेश को बताया कि उनका मकान भी दो दिन पूर्व हुई बारिश मे गिर चुका है। यह भी कच्चा मकान था। जब मकान के बाहर ही परिवार लोग थे। मकान गिरने से खटिया बिस्तर व राशन का सामान दब गया था। जिसे हमने कैसे निकाला है हम जानते है। हमने सरपंच को इस बात की सूचना भी दे दी है मगर अभी तक न तो सरपंच आया है और ना ही पटवारी। मकान गिरने से हमे काफी नुकसान हुआ है। हम चाहते है कि शासन हमे हुये इस नुकसान पर आर्थिक मुआवजा दे।